कोरबा: कटघोरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भूपेश बघेल दोबारा सीएम बनेंगे इस बात का फैसला कांग्रेस हाईकमान और आला नेतृत्व तय करेगा. दरअसल सभा के बाद मीडिया कर्मियों ने मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल किया था कि जीतने के बाद क्या सीएम फेस के तौर पर भूपेश बघेल ही नेता होंगे. जवाब में खड़गे ने ये साफ कर दिया कि सीएम फेस कौन होगा ये तय करना कांग्रेस विधायक दल का काम और उसपर मुहर लगाने का काम आला नेतृत्व करेगा, ये एक प्रक्रिया है जिसे जीत के बाद हम तय करेंगे.
चुनाव में जीत के बाद विधायक और पार्टी आलाकमान तय करेगा सीएम फेस, कोरबा में मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान - कटघोरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष
CM Face In Chhattisgarh कोरबा के कटघोरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस की जीत के बाद ही सीएम फेस तय होगा. मीडिया के सवालों के जवाब में खड़गे ने कहा कि विधायक दल का नेता चुने जाने की एक परंपरा है कांग्रेस उसी परंपरा के तहत जाएगी. विधायक दल का जो नेता चुने जाने के बाद कांग्रेस आलाकामन ये तय करेगा की सीएम का चेहरा कौन होगा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 9, 2023, 9:45 PM IST
आलाकमान तय करेगा सीएम फेस: चुनाव जीतने के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ओर से सीएम फेस कौन हो सकता है इस सवाल के जवाब में मल्लिकार्जुन खड़ने ने बड़ी ही सफाई से कहा कि ये काम तो आलाकमान तय करेगी की कौन सीएम का चेहरा होगा. खड़गे ने भी कहा कि कांग्रेस में एक चुनाव की प्रक्रिया है पहले चुने हुई विधायक बैठक में बैठते हैं फिर ये तय होता है कि उनके विधायक दल का नेता कौन होगा. जिसके बाद जीते हुए विधायक की राय पार्टी आलाकमान को भेजी जाती है उसपर पार्टी आलाकमान अपना फैसला सुनाती है.
सबको साथ लेकर चलने वाला नेता:चुनाव में किसकी जीत होती है ये तो जनता तय करेगी लेकिन ये तय है कि अगर कांग्रेस चुनाव में बाजी मार ले जाती है तो भूपेश बघेल ही इस सरकार के मुखिया होंगे. कांग्रेस में विधायक दल का नेता चुने जाने की जरूर परंपरा रही है पर फिलहाल भूपेश बघेल जैसी छवि किसी और नेता में नहीं जो सबको साथ लेकर चले.