छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर एमसीबी का पहला अमृतधारा महोत्सव - अमृतधारा महोत्सव

महाशिवरात्रि पर नवीन एमसीबी का पहला अमृतधारा महोत्सव मनाया जा रहा है. विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम लाई में अमृतधारा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल हुए. इनके मौजूदगी में अमृतधारा महोत्सव का आगाज हुआ. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद ज्योत्स्ना महंत ने की. डॉ. महंत ने सर्वप्रथम अमृतधारा स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश और जिलेवासियों की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की. मंचीय कार्यक्रम में डॉ महंत ने समस्त लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

Mahashivratri 2023
एमसीबी का पहला अमृतधारा महोत्सव

By

Published : Feb 18, 2023, 11:36 PM IST

एमसीबी:विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत नेकहा कि "नवीन जिले के रूप में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में यह पहला अमृतधारा महोत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने अमृतधारा से जुड़ी अपनी बीती यादें साझा की. उन्होंने अमृतधारा महोत्सव की प्रशंसा की है. वन संपदा के साथ ही पारंपरिक खेलों का आयोजन कर एमसीबी के आंचलिक विशेषता का अद्भुत मिश्रण किया गया है. एडवेंचर स्पोर्ट्स के आयोजन ने एक नए तरह के एक्सपीरियंस से लोगों को परिचित कराया. सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने अमृतधारा महोत्वस समापन पर आभार जताया.

यह भी पढ़ें:Rajyapal oath in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन 23 फरवरी को लेंगे शपथ

जोश से भरा अमृतधारा महोत्सव:अमृतधारा महोत्सव में स्कूली बच्चों ने शुरुआत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें शिव तांडव, लोक नृत्य सैला, शिव भक्ति गीतों पर सुंदर और मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई. विशेष प्रस्तुतियों में गीतों से ऋषि रसीला ने भक्तिमय वातावरण बनाया. अमृतधारा महोत्सव में राजवीर और साथियों ने भगवान राम के जीवन की विभिन्न झलकियां दिखाई.

समूह की दीदियों ने किया रैंप वॉक: अमृतधारा पर्यटन स्थल में महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया. इस दौरान एडवेंचर स्पोर्ट्स एटीवी बाइक राइडिंग, तीरंदाजी, सहित पारम्परिक खेल प्रतियोगिता भौंरा के साथ ही चम्मचदौड़, रस्साकशी, मटकाफोड़, वॉलीबाल, कबड्डी में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. स्व सहायता समूह की दीदियों ने पारंपरिक लोक कल्चरल ड्रेस में रैंप वॉक किया. दर्शकों ने तालियों से महिलाओं का मनोबल बढ़ाया.

बिहान एवं सरस मेला का आयोजन:मुख्य अतिथि डॉ महंत ने बिहान और सरस मेला का फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. बिहान और सरस मेले में समूह की महिलाओं के बीच व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेले में माटी के बर्तन और विभिन्न उत्पाद जैसे मसाले, कोसा साड़ी, रागी, कोदो आदि के मिलेट के लड्डू, पापड़, बाजरा का खाखरा, मनिहारी आदि बेचने के लिए उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details