कोरिया : देश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन है. प्रदेश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं राज्य सरकार भी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में जिले के जनकपुर में कोरोना वायरस से बचाव और रक्षा के लिए एक महाकुंडली गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया.
भीमसेन गुप्ता के घर महाकुंडली गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए प्रार्थना करना इस आयोजन का उद्देश्य था. कोरोना वायरस को दूर भगाने का संकल्प को लेकर गायत्री परिवार के लोगों ने 108 दीपक जलाकर स्वास्तिक का आकार दिया.