कोरिया: नई लेदरी नगर पंचायत एसईसीएल क्षेत्र के तहत आता है. नई लेदरी में कुल 15 वार्ड हैं. नगर पंचायत की कुल जनसंख्या 5333 है. इसमें 4069 मतदाताओं की संख्या बताई जाती है. इसमें 2035 महिला मतदाता और 2033 पुरुष मतदाताओं की संख्या है.
नई लेदरी नगर पंचायत: मूलभूत समस्याओं पर आज तक नहीं हुआ है काम, धूल से जीना हुआ मुहाल - एसईसीएल
नई लेदरी नगर पंचायत बैसे तो एसईसीएल के अधीन है, लेकिन यहां मूलभूत समस्याओं पर कोई काम नहीं किया गया है. क्षेत्र में पेयजल से लेकर आवासीय पट्टा और सड़क का अभाव है. जर्जर सड़क के कारण इलाके में दिन भर धूल उड़ती रहती है. जिसके कारण शहर के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. धूल के कारण इलाके के कई लोग सांस की बीमारी से परेशान हैं. शहर के लोग अघोषित बिजली की कटौती से भी काफी परेशान हैं.
नई लेदरी नगर पंचायत बैसे तो एसईसीएल के अधीन है, लेकिन यहां मूलभूत समस्याओं पर कोई काम नहीं किया गया है. क्षेत्र में पेयजल से लेकर आवासीय पट्टा और सड़क का अभाव है. जर्जर सड़क के कारण इलाके में दिन भर धूल उड़ती रहती है. जिसके कारण शहर के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. धूल के कारण इलाके के कई लोग सांस की बीमारी से परेशान हैं. शहर के लोग अघोषित बिजली की कटोती से भी काफी परेशान हैं.
शहर में एसईसीएल जैसी बड़ी कंपनी के होने के बावजूद नगर के स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, शहर के लोगों को एसईसीएल में रोजगार दिलाने के लिए नगर पंचायत की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. जिससे स्थानीय लोग अपने पार्षद और अध्यक्ष के काफी नाराज हैं.