छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में बढ़ सकता है लॉकडाउन, लोगों से सचेत रहने की अपील - Lockdown may increase Koria

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कलेक्टर एसएन राठौर ने एक बार फिर कोरिया जिले में लॉकडाउन लगाने का संकेत दिया है. पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने लोगों से खुद जागरूक रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की बात कही है.

Lockdown may increase in Koriya
कोरिया में बढ़ सकता है लॉकडाउन

By

Published : Sep 26, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 6:02 PM IST

कोरिया: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए कलेक्टर एसएन राठौर ने पांच दिनों का लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत दिया है. 23 से 27 सितंबर तक लगाए गए लॉकडाउन को लेकर प्रशासन के साथ पुलिस अमला भी मुस्तैद है. लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

कोरिया में बढ़ सकता है लॉकडाउन

नगर निगम चिरमिरी में तीन नगरपालिका मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, और शिवपुर के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालयों और ग्यारह बड़ी ग्राम पंचायतों में लॉकडाउन लगाया गया है. जिले की सभी सीमाओं को सील किया गया है. इमरजेंसी में बिना पास के आवाजाही पर रोक लगाई गई है.

पढ़ें :COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े 98 हजार 565,अब तक 777 मौत

कोरिया में बढ़ सकता है लॉकडाउन

लॉकडाउन के दौरान दूध,फल, सब्जी किराना की दुकानों के खुलने का समय सुबह सात से दस बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि पेट्रोल पंप और मेडिकल की दुकानों को लॉकडाउन में छूट दी गई है. सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की पचास प्रतिशत उपस्तिथि के साथ लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. बैंकों में भी कामकाज बंद है. स्थिति को देखते हुए एक बार फिर कोरिया जिले में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने लोगों से खुद जागरूक रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की बात कही है.

Last Updated : Sep 26, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details