कोरिया: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिले में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य चीजें प्रतिबंधित रहेंगी.
प्रदेश भर में कुछ हफ्तों से लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में कोरियाजिले में भीसंक्रमितों की संख्या 100 के पार हो रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमित एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. बावजूद इसके नियमों की अवहेलना और संक्रमितों में इजाफा देखने मिला. जिसके बाद प्रशासन ने जिले को पूरी तरह से सील कर पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.
11अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन
जिले में 11अप्रैल शाम 4 बजे से 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक लॉकडाउन होगा. दूध बेचने वाले सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 से 6:30 बजे तक दूध बेच सकेंगे. वहीं गैस एजेंसियों को ऑनलाइन बुकिंग और सिलेंडर की होम डिलीवरी करनी होगी.