छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर कोरिया में 11 अप्रैल से लॉकडाउन - कोरिया में कोरोना के एक्टिव केस

कोरिया में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. जिसकी वजह से प्रशासन ने 11 अप्रैल से शहर में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.

lockdown imposed in koriya district
कोरिया में लॉकडाउन की घोषणा

By

Published : Apr 10, 2021, 5:49 PM IST

कोरिया: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिले में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य चीजें प्रतिबंधित रहेंगी.

प्रदेश भर में कुछ हफ्तों से लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में कोरियाजिले में भीसंक्रमितों की संख्या 100 के पार हो रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमित एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. बावजूद इसके नियमों की अवहेलना और संक्रमितों में इजाफा देखने मिला. जिसके बाद प्रशासन ने जिले को पूरी तरह से सील कर पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.

11अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन

जिले में 11अप्रैल शाम 4 बजे से 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक लॉकडाउन होगा. दूध बेचने वाले सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 से 6:30 बजे तक दूध बेच सकेंगे. वहीं गैस एजेंसियों को ऑनलाइन बुकिंग और सिलेंडर की होम डिलीवरी करनी होगी.

लॉकडाउन के दूसरे दिन रायपुर की सड़कें हुई वीरान

प्रदेश में कोरोना बेकाबू
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 63 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा पार कर लिया. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हजार 868 हो गई है. रायपुर में 2,622 नए मरीजों की पहचान हुई है.

कोरिया समेत इन जिलों मेंलॉकडाउन

जिला कब से कब तक
दुर्ग 6 अप्रैल 14 अप्रैल
रायपुर 9 अप्रैल 19 अप्रैल
राजनांदगांव 10 अप्रैल 19 अप्रैल
बालोद 10 अप्रैल 19 अप्रैल
बेमेतरा 10 अप्रैल 19 अप्रैल
जशपुर 11 अप्रैल 18 अप्रैल
बलौदाबाजार 11 अप्रैल 21 अप्रैल

9 अप्रैल के कोरोना आंकड़े

नए एक्टिव केस 11,447
कुल एक्टिव केस 76868
अबतक कुल पॉजिटिव 408678
शक्रवार को मौत 63
अबतक कुल मौत 4654

ABOUT THE AUTHOR

...view details