छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MCB Crime news : मनेंद्रगढ़ में होली से पहले शराब तस्करों की गिरफ्तारी - Holi in Manendragarh

एमसीबी पुलिस ने होली के पहले कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में शराब भी जब्त की गई है. ये सभी आरोपी मध्य प्रदेश से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. mcb police

Liquor smugglers arrested
मनेंद्रगढ़ में होली से पहले शराब तस्करों की गिरफ्तारी

By

Published : Mar 7, 2023, 6:51 PM IST

एमसीबी : पुलिस ने होली के पहले बड़ी कार्रवाई की है. अवैध अंग्रेजी शराब और देशी महुआ शराब के आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से दो गाड़ी सहित हजारों रुपए की शराब जब्त की गई है. अवैध शराब को लेकर पुलिस ने लगातार अभियान चलाया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया ने बताया कि ''मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग मध्य प्रदेश से शराब लेकर आ रहे हैं. अलग अलग टीम गठित कर आरोपी गणेश जायसवाल और नवीन शिवहरे के कब्जे से डेढ़ पेटी शराब और दो पेटी बीयर जब्त की है.''

अलग मामले में भी कार्रवाई :बरैया के मुताबिक ''दो अन्य आरोपी मनोज खटिक के कब्जे से एक पेटी अंग्रेजी शराब, एक पेटी बीयर को सिद्ध बाबा घाटी से पकड़ा गया है. वहीं चनवारीडांड के पास से शिव शंकर जायसवाल के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है. चनवरीडांड में दबिश देकर अलग अलग मामलों में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.''

ये भी पढ़ें-अलग-अलग दुर्घटना में सोलह लोग घायल


चार आरोपियों की गिरफ्तारी :निमेश बरैया ने बताया कि ''सूचना मिली थी कि एमपी से शराब तस्करी हो रही है. जिस पर अलग अलग तीन टीम बनाई गई थी. तीन अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस ने दबिश दी. जिसमें बौरीडांड और चनवारीडांड से रात दो बजे आरोपी पकड़े गए. चार आरोपी गिरफ्तार किए गए. साढ़े 5 पेटी शराब जब्त की गई है. ढाई पेटी अंग्रेजी शराब, 3 पेटी बीयर, 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है. चारों आरोपी को रिमांड में लिया गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details