कोरिया: एक नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना की वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर में बड़ा आयोजन किया गया. सभी सरकारी भवनों में रोशनी की व्यवस्था की गई है. सरकारी भवन रोशनी से जगमगा उठे. वहीं दूसरी तरफ शहीदों की याद में बना जयस्तंभ अंधेरे में डूबा रहा.
किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान नहीं गया. इस बात की जानकारी होने पर मनेन्द्रगढ़ के पत्रकारों ने एक पहल की और जय स्तंभ में मोमबत्ती जलाकर अमर शहीदों को नमन किया. सवाल उठता है कि जब राज्य का स्थापना उत्सव मनाया जा रहा है, तो इन स्तंभों को भी रोशन करना चाहिए.