मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. बता दें कि बीते दो दिनों में लगातार आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी.
एक महिला आरक्षकर सहित तीन पुलिस जवान घायल:बुधवार को जनकपुर थाने में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला आरक्षक सहित तीन जवान घायल हो गए. सभी घायलों को थाना प्रभारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली की घटना थाने में हुई है, जिसमें कई सामान जल गए हैं. कम्प्यूटर, वायरलेस सेट सहित कई समानों को भारी नुकसान हुआ है. एक महिला आरक्षक को कम सुनाई दे रहा है.जबकि एक आरक्षक को हाथ में जलन हो रही है. सभी का इलाज जारी है.