कोरिया:कोरिया के जनकपुर के ग्राम चैती में आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी है. यहां के दादर टोला में बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की असमय मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
कोरिया में आकाशीय बिजली से दो बच्चों की मौत - मृत बच्ची का नाम मुस्कान बर्मन
कोरिया के जनकपुर इलाके में आकाशीय बिजली से दो बच्चों की मौत हो गई. यह घटना जनकपुर के चैती ग्राम की है. उसके बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.
बच्चे घर में खेलते वक्त आकाशीय बिजली के चपेट में आए:गांव वालों के मुताबिक बच्चे घर में खेल रहे थे तभी वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जैती के ददरा टोला के रहने वाले दो मासूम अपने घर के अंदर खेल रहे थे तभी जोरदार बारिश हुई. आकाशीय बिजली घर के अंदर ही गिर गई. जिससे घर के अंदर खेल रहे दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत बच्ची का नाम मुस्कान बर्मन है और वह पांच साल की थी. जबकि दूसरे बच्चे का नाम उकेश बर्मन है उसकी उम्र 12 साल थी. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
आकाशीय बिजली गिरने से भारत में हर दिन औसतन चार से अधिक लोगों की मौत होती है. बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने से मौत के सबसे अधिक मामले दर्ज होते हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से क्लाइमेट रेसिलियंट ऑब्जर्विंग सिस्टम प्रमोशन काउंसिल द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.