छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

fear of leopard in mcb: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तेंदुए का आतंक, लोगों में दहशत

मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में तेंदुए का आतंक अभी भी लोगों को दिल और दिमाग में बसा हुआ है fear of leopard in mcb. लोग तेंदुए के आतंक से डरे हुए हैं Leopard terror in Manendragarh Chirmiri Bharatpur. एक बार फिर जनकपुर में तेंदुए ने मंगलवार को एक बछड़े को अपना शिकार बना लिया. जिससे इलाके में दहशत है. लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है.

fear of leopard in mcb
मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी

By

Published : Jan 11, 2023, 1:19 AM IST

जनकपुर में तेंदुए का खौफ

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:एमसीबी जिले के जनकपुर में मंगलवार को एक तेंदुए ने बछड़े को शिकार बना लिया. जिससे इलाके के लोगों में डर का माहौल है Leopard terror in Manendragarh Chirmiri Bharatpur. वन विभाग इलाके में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है. लेकिन वन विभाग को कामयाबी नहींं मिल पाई है. वन विभाग की टीम मौके पर गश्त लगा रही है. पूरी टीम डटी हुई है. लेकिन तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है Manendragarh Chirmiri Bharatpur.

लगातार हरकत में है वन विभाग: जनवपुर वन क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से वन विभाग भी चिंतित है. तेंदुए ने बछड़े को जब से शिकार बनाया है तब से वन विभाग के कर्मचारी और जिला पंचायत सदस्य इलाके में दौरा कर रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए ने बछड़े का शिकार किया और फिर वहां से भाग गया. लेकिन इलाके में मौजूदगी की बात अभी भी वन विभाग मान रहा है.

जिला पंचायत सदस्य का बयान: जिला पंचायत सदस्य रवि शंकर ने कहा कि तेंदुआ आदमखोर हो गया है. जिसको लेकर वन विभाग और शासन प्रशासन इसको जल्द पकड़े नहीं तो इलाके में कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. अभी हाल में जनकपुर इलाके में मेला लगने वाला है. लेकिन तेंदुए की मौजूदगी की वजह से मेले में दिक्कत हो सकती है. इस दौरान कोई बड़ी घटना घट सकती है.

ये भी पढ़ें: Manendragarh News: मनेंद्रगढ़ में आदमखोर तेंदुए को पकड़ने वन विभाग ने लगाया पिंजरा

स्थानीय वन संरक्षक ने क्या कहा:स्थानीय वन रक्षक ने कहा कि गांव वालों की सूचना पर मैं घटना स्थल पर पहुंचा. जहां देखा कि बछड़ा मरा हुआ पड़ा है और गले मे पंजे का निशान है. इससे पहले भी इस तेंदुए ने एक बच्चे और दो महिलाओं पर हमला किया है. उसके बाद मंगलवार को अब एक बछड़े का शिकार. लगातार तेंदुए का आंतक बढ़ता जा रहा है. जो चिंता का विषय है. वन विभाग की चिंता तो जायज है लेकिन वन विभाग ने यह नहीं बताया कि तेंदुआ कब पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details