छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में तेंदुए का आतंक, बच्चे पर किया हमला - Leopard made child a victim in Chirmiri

एमसीबी के मनेंद्रगढ़ वन मंडल के छपराटोला में शुक्रवार को देर शाम तेंदुए ने बच्चे को अपना शिकार बनाया है. leopard attack incident इस घटना में बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है. जिसको इलाज के लिये जनकपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. leopard attack on child in mcb लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. mcb news update

Leopard attacked the child
तेंदुए ने बच्चे पर किया हमला

By

Published : Dec 24, 2022, 4:42 PM IST

तेंदुए ने बच्चे पर किया हमला

एमसीबी:दरअसल वन परिक्षेत्र कुंआरपुर में शुक्रवार शाम एक आठ साल के मासूम बालक पर तेंदुए ने हमला किया और उसे दबोच कर ले जा रहा था. leopard attack incident जिस पर छपराटोला के ग्रामीणों के शोर मचाया. तब जाकर तेंदुए ने बालक को छोड़ा और जंगल की ओर भाग गया. बच्चे को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कर उपचार कराया. leopard attack on child in mcb इस घटना में बच्चे के गले में गम्भीर चोंटे आयी हैं. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस आदमखोर तेंदुआ का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. महज कुछ दिनों के अंदर तेंदुआ ने हमले की दूसरी घटना को अंजाम दिया है. mcb news update

तेंदुए ने बच्चे के गर्दन को पकड़ा:बच्चा घर के बाहर अपने परिजनों के साथा खेल रहा था. मां मोबाइल पर बात कर रही था. तभी आदमखोर तेंदुआ ने आठ वर्षीय मासूम बालक पर हमला कर दिया. तेंदुए ने उसकी गर्दन को पकड़ लिया और जंगल की ओर घसीट कर ले जाने लगा. घर के बाहर ऊंची दीवाल होने के कारण तेंदुआ बालक को नहीं ले जा सका. घायल मासूम को फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लाया गया. जहां बच्चे का उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढें: कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को कर्जदार कर दिया: नारायण चंदेल

जिले में तेंदुए का आतंक:इसके पहले भी 11 दिसम्बर को कुंवारपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में तेंदुए ने ग्राम गोधौरा निवासी एक महिला को हमला कर मार दिया था. वन विभाग के अमले ने वन क्षेत्र से लगे रहवासियों से सावधान रहने और घर से बाहर न निकलने की अपील की है. जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से तेंदुए के आने की आशंका जताई जा रही है. जो कि काफी दिनों से कुंवारपुर रेंज में विचरण कर रहा है. तेंदुआ के आतंक की जानकारी मिलते ही विधायक गुलाब कमरो ने डीएफओ मनेन्द्रगढ़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने तेंदुए से ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु गांव में मुनादी कराने और तेंदुए से सुरक्षित रहने हर संभव उपाय करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details