एमसीबी:दरअसल वन परिक्षेत्र कुंआरपुर में शुक्रवार शाम एक आठ साल के मासूम बालक पर तेंदुए ने हमला किया और उसे दबोच कर ले जा रहा था. leopard attack incident जिस पर छपराटोला के ग्रामीणों के शोर मचाया. तब जाकर तेंदुए ने बालक को छोड़ा और जंगल की ओर भाग गया. बच्चे को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कर उपचार कराया. leopard attack on child in mcb इस घटना में बच्चे के गले में गम्भीर चोंटे आयी हैं. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस आदमखोर तेंदुआ का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. महज कुछ दिनों के अंदर तेंदुआ ने हमले की दूसरी घटना को अंजाम दिया है. mcb news update
तेंदुए ने बच्चे के गर्दन को पकड़ा:बच्चा घर के बाहर अपने परिजनों के साथा खेल रहा था. मां मोबाइल पर बात कर रही था. तभी आदमखोर तेंदुआ ने आठ वर्षीय मासूम बालक पर हमला कर दिया. तेंदुए ने उसकी गर्दन को पकड़ लिया और जंगल की ओर घसीट कर ले जाने लगा. घर के बाहर ऊंची दीवाल होने के कारण तेंदुआ बालक को नहीं ले जा सका. घायल मासूम को फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लाया गया. जहां बच्चे का उपचार किया जा रहा है.