कोरिया:व्यवहार न्यायालय जनकपुर के न्यायाधीश भगवान दास पनिका ने कार्यक्रम को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने कहा कि विधिक जागरूकता का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को कानून से संबंधित बातों से परिचित कराकर उनका सशक्तिकरण करना है. विधिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत न केवल कमजोर व्यक्तियों को विधिक सेवा उपलब्ध कराया जाना शामिल है, बल्कि सुदूर एवं ग्रामीण अंचलों में कैम्प लगाकर आम जनता को विभिन्न विधिक प्रावधानों से अवगत कराया गया. विधिक रूप से साक्षर बनाना भी विधिक सेवा कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग है. जिसे विधिक साक्षरता कार्यक्रम के रूप में जाना जाता है. Legal Awareness Day organized in Bharatpur
न्यायाधीश भगवान दास पनिका ने कहा कि "नागरिकों को अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए विधिक रूप से जागरूक होना जरूरी है. विधिक अज्ञानता के कारण लोग अपने अधिकारों से वंचित हो जाते हैं. कोई गरीब व्यक्ति धनाभाव के चलते अपने मुकदमे की पैरवी नहीं कर पा रहा है या उसे वकील नियुक्त करने में परेशानी आ रही है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर सकता है. कुछ औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद उसे प्राधिकरण की ओर से वकील मुहैया कराया जाता है".