छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना का असर: वट वृक्ष के नीचे वकीलों ने शुरू किया कामकाज, लोगों को दे रहे कानूनी सलाह - कोरिया कोर्ट की खबरें

वकीलों ने कोर्ट के सामने वटवृक्ष की छांव में अपना कामकाज शुरू कर लिया है. सभी वकील बरगद के पेड़ की छांव में कानूनी सलाह दे रहे हैं.

lawyers-gave-legal-advice-under-the-tree-in-koriya
पेड़ के नीचे वकालत

By

Published : Jun 20, 2020, 8:01 PM IST

कोरिया : मार्च में लॉकडाउन के बाद से न्यायालय के चौखट बंद हैं. ऐसे में वकीलों के सामने आर्थिक संकट की समस्या हो रही है. इसी आर्थिक संकट को दूर करने के लिए कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के वकीलों ने कोर्ट के सामने वटवृक्ष की छांव में अपना कामकाज शुरू कर लिया है. वकील बरगद के पेड़ की छांव में लोगों को कानूनी सलाह दे रहे हैं.

वट वृक्ष के नीचे वकील दे रहे कानूनी सलाह

दरअसल, वकील यहां नोटरी से लेकर शपथ पत्र तक हर कागजात तैयार कर रहे हैं. बरगद के छांव के नीचे वकीलों के बैठने की व्यवस्था के लिए नगर पालिका के पार्षद पप्पू हुसैन , सुनैना विश्वकर्मा व सोनाली गुप्ता ने यहां बेंच लगवा दिए हैं. पुलिस थानों में हो रहे प्रतिदिन अपराध में जमानत के लिए आरोपी की उपस्थिति के लिए न्यायालय में चालान पेश किया जा रहा है. इसमें अधिवक्ता की उपस्थिति अनिवार्य होती है. न्यायालय भी यह चाहता है कि पक्षकार के साथ कोई अन्याय ना हो इसलिए पक्षकार अपना अधिवक्ता नियुक्त कर प्रकरण की पैरवी करवाता है. एक जुलाई से न्यायालय के दरवाजे खुलने की संभावना है.

पढ़ें : कोरबा: CSEB की जमीन से हटाए गए 40 परिवारों ने कहा- 'भरी बरसात में हमें बेघर कर दिया, कहां जाएं'

लॉकडाउन में वकीलों को आर्थिक स्थिति सुधारने का यह एक अनूठा रास्ता निकाल लिया गया है. जिससे पक्षकारों को भी लाभ मिल रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले वकीलों ने राज्य सरकार से योजना के तहत अन्य राज्यों की तरह वकीलों को सहायता देने की मांग की थी. इसे लेकर कोर्ट में याचिका भी दर्ज कराई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details