कोरिया: सरकार भले ही विकास के लाख दावे करती हो, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. राज्य सरकार ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है. सरकार योजनाएं तो बना रही है, लेकिन इन योजनाओं का लाभ ग्रामीण इलाके के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. भरतपुर विकासखंड के गांव भगवानपुर के लोग आज भी पानी के तरस रहे हैं. इस इलाके में 2 साल पहले टंकी का निर्माण किया गया था, जिसका लाभ आज तक ग्रामीणों को नहीं मिला है.
पढ़ें- कोरिया: नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख की ठगी, पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप
नल जल योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. भरतपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भगवानपुर का गांव डोंगरी टोला आज भी पानी के लिए तरस रहा है. इस गांव में सरकार की ये योजना फेल होती नजर आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि 2 साल पहले गांव में टंकी का निर्माण कराया गया था. टंकी बनने से ग्रामीणों में पानी की आपूर्ति को लेकर चिंता खत्म हो गई थी. कई घरों में पाइपलाइन भी जोड़ी गई, लेकिन आज तक इस योजना के तहत बने टंकी से एक बूंद भी पानी ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है.