कोरिया: कोरिया के मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही (Lack of basic facilities to people of Manendragarh assembly) है. जिसके कारण लोग समय से पहले बीमारी से या फिर सुविधाओं के अभाव मर रहे हैं. सड़क की सुविधा न होने के कारण यहां एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती. मजबूरन मरीज को खाट पर सुला कर मुख्य सड़क तक ले जाया जाता है.
लोगों को समय से नहीं मिल पा रहा इलाज:मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाराडोल के वार्ड संख्या 20 में लगभग 50 लोग रहते हैं. इसमें उरांव जाति के लोग निवास करते है. इस वार्ड में पानी और सड़क की समस्या है. इस वार्ड में सड़क न होने से वार्ड के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर कोई बीमार पड़ जाये तो उसे मुख्य मार्ग तक खटिया में टांग कर लाना पड़ता है. जिससे मरीज की कभी-कभी समय पर इलाज न मिलने से मौत हो जाती है.
तुर्रा का पानी पीने से लोग हो रहे बीमार:वहीं, वार्ड संख्या 20 बोढेबहरा में पानी की समस्या इतनी अधिक है कि यहां के लोग पानी के लिए एक किलोमीटर दूर जाकर तुर्रा का पानी पीते हैं. यहां की महिलाएं सर पर पानी का बर्तन लेकर दिनभर पानी लाती हैं और इस्तेमाल करती हैं. लेकिन ये पानी भी साफ नहीं होता. जिसके कारण कई तरह की बीमारियों के ये लोग शिकार हो जाते हैं.
इलाज के अभाव में हो रही मौत:हाल ही में सुरमिला नाम की बुजुर्ग महिला के पति का इलाज के अभाव से देहांत हो गया. क्योंकि इस वार्ड में सड़क नहीं है.सुरमिला कहती हैं कि अगर सड़क होती तो समय पर उनके पति का इलाज हो जाता और आज वो जीवित होते. इस विषय में पाराडोल के सरपंच अभिराज सिंह कहते हैं कि हमारे द्वारा कई बार सड़क और पुलिया को लेकर शिविर और कलेक्टर में आवेदन दिया गया था. विधायक से भी मांग की गई लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. सड़क न बनने से आये दिन यहां लोगों की इलाज के अभाव से और समय से अस्पताल न पहुंचने के कारण मौत हो रही है.