छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया के कपड़ा व्यापारियों ने की दुकान खोलने की मांग

कोरिया में कपड़ा व्यापारियों ने लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने की छूट दिए जाने की मांग की है. कपड़ा व्यापारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Koriya textile traders demand to open shop
कपड़ा व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 21, 2021, 2:24 PM IST

Updated : May 21, 2021, 7:17 PM IST

कोरिया: करीब डेढ़ माह से जिले में लॉकडाउन है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ ही कुछ सेवाओं में रियायत दी गई है. कपड़ा व्यवसायियों को इस दौरान कोई छूट नहीं दी गई है. व्यापारियों ने अपनी मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

व्यापारियों ने ऑड-ईवन फॉर्मूला के तहत सप्ताह में 3-3 दिन दुकान खोलने की अनुमति मांगी है. व्यापारियों ने प्रशासन को खत लिखा कि लंबे समय से लॉकडाउन होने के कारण सभी छोटे फुटकर कपड़ा व्यवसाय करने वालों की स्थिति बिगड़ी है. छोटे व्यापारी जो प्रतिदिन कमाने-खाने का कार्य करते थे. उनकी स्थिति आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा दयनीय हो चुकी है. सभी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. ऑड ईवन फॉर्मूला के तहत दुकान खुलने की अनुमति दी जाए, जिससे व्यापारियों को कमाने का मौका मिल सके.

कोरिया में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 20 बटालियन जवानों की हुई पदस्थापना

व्यापारियों ने कहा कि शादी के सीजन से पहले लॉकडाउन होने से सभी का धंधा ठप हो गया है. व्यापार बंद होने के कारण दुकानदार किराए देने की हालत में भी नहीं है. कई दुकानदारों ने बैंक से लोन लिया है उनकी हालत और खराब होती जा रही है. 46 कपड़ा व्यवसायियों ने पत्रों में हस्ताक्षर कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Last Updated : May 21, 2021, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details