छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बॉर्डर इलाके का किया औचक निरीक्षण

कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह गुरुवार को छत्तीसगढ़-एमपी सीमा की स्थित घुघरी और चाटी बॉर्डर का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

koriya-sp-chandramohan-singh-dot-inspects-chhattisgarh-madhyapradesh-border
कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बॉर्डर इलाके का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 29, 2021, 9:34 PM IST

कोरिया: जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह मोर्चा संभाले हुए हैं. गुरुवार को एसपी ने छत्तीसगढ़-एमपी की सीमा स्थित घुघरी और चाटी बॉर्डर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आने-जाने वाले की सख्ती से चेकिंग की जाए.

एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश

एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पंचायत के सीमावर्ती इलाकों को सील कर दिया गया है. बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें. इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर कोरोना टेस्टिंग के क्या हैं इंतजाम ?

बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

कोरिया जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 12, 620 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं गुरुवार को 462 मरीज सामने आए हैं.वहीं 4 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details