कोरिया:जिले के जनकपुर विकासखंड के अंतर्गत बड़गांवखुर्द गांव में एक साल पहले हुई हत्या के मामले में कोटाडोल पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि 17 जून 2019 की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने 55 वर्षीय हीरालाल यादव की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि घटना के दिन मृतक हीरालाल यादव अपने पुराने घर में पत्नी धनरजिया बाई, तुलसीदास ,अंजनी यादव ,अजय यादव और प्रेमसागर यादव के साथ था. जहां पांचों आरोपी रात 1 से 1:30 बजे के बीच हीरालाल को आंगन से खींचकर घर के अंदर ले गए और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
सालभर बाद कोरिया पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी पति को मारने के लिए पत्नी ने रचा था षडयंत्र
जानकारी के मुताबिक मृतक हीरालाल ने लोन लेकर ट्रैक्टर लिया था, जिसके बाद लड़ाई-झगड़े से तंग आकर वह ट्रैक्टर को किराए से चलाने के लिए कोटाडोल लेकर जाने वाला था. जिस वजह से आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए थाना प्रभारी तेज नाथ सिंह ने टीम का गठन किया था. टीम में उपनिरीक्षक एस.के.एस.कमर, प्रधान आरक्षक ताबिल शेख, आर. मदन रजवाड़े , जितेंद्र रजवाड़े , प्रियंका पांडे, सहायक आरक्षक विष्णु यादव और सैनिक नायक ललीत शामिल थे. जो लगातार मामले की जांच कर रहे थे. साथ ही आरोपियों की तलाश कर रहे थे.
पढ़ें:परिवार वालों ने योजना बनाकर की बुजुर्ग की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार
गठित टीम मृतक के घर के आस-पास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही थी. इस दौरान पता चला कि मृतक हीरालाल यादव अपने पुराने घर में रहता था, जहां उसकी पत्नी धनरजिया बाई ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या को अंजाम दिया था. पांचों को शक के आधार पर 5 अगस्त को थाना ले जाया गया, जहां उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई. पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.