छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध तस्करों पर कोरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महुआ से भरे ट्रक के साथ दो गिरफ्तार

कोरिया में महुआ का अवैध रूप से परिवाहन कर रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है. ट्रक के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Illegal smuggling of mahua
महुआ से भरे ट्रक के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 9:21 PM IST

कोरिया:लॉकाडाउन के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार अवैध कारोबार और तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है. पुलिस को इस कार्रवाई से काफी हद तक कामयाबी भी मिल रही है. इसी बीच कोरिया जिले के कोटाडोल पुलिस को गस्त के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है.

अवैध तस्करों पर कोरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एक ट्रक से अवैध महुआ ले जाया जा रहा था, जिसपर पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद गाड़ी को रोककर पूछताछ की गई और गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया. इसपर ड्राइवर और एक अन्य पुलिस को किसी भी तरह के कोई कागजात नहीं दिखा पाए. इसके बाद पुलिस नें दोनों को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है.

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस के मुताबिक एक ट्रक में 670 बोरी महुआ का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था. जिसका कुल वजन 30 टन 150 किलो बताया जा रहा है. वहीं महुआ की कुल कीमत 10 लाख 55 हजार 250 रुपये बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के पास से 33 हजार 7 सौ 60 रुपये सहित कुल 10 लाख 89 हजार 10 रुपये नकदी जब्त की है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने महुआ को कमर्जी से जनकपुर में खपाने की बात कही है.

पढ़ें:पुलिस को देख घबराए शराब तस्कर, बीच सड़क पेटी छोड़ हुए फरार

बता दें, लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण में अपराधों में कमी आई थी, लेकिन लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद आए दिन चोरी, धोखाधड़ी और अवैध परिवाहन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही रोजाना प्रदेश के कई जिलों से रेप, हत्या, आत्महत्या, ठगी, लूट, अवैध शराब की खरीद-बिक्री के साथ ही कई आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार ऐसे आपराधों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details