छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

KORIYA CRIME NEWS: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार - दुष्कर्म के आरोपी को कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जिला कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. आरोपी वारदात को अंजामे देने के बाद से फरार चल रहा था. डेढ़ महीने बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Koriya Police arrested the accused of rape
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2021, 9:53 PM IST

कोरिया: झगराखाण्ड पुलिस (Jhagrakhand Police) ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डेढ़ महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़ित लड़की 10 अप्रैल के किसी को बिना बताये कहीं चली गई थी. जिसके बाद परिजनों ने झगराखाण्ड थाना प्रभारी सुनील सिंह से जांच की गुहार लगाई. सुनिल सिंह ने तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्र मोहन सिंह को केस से अवगत कराया. वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर तत्काल अपहण का केस दर्ज किया गया. केस में एक विशेष टीम बनाकर नाबालिग की पतासाजी शुरू की गई. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पीड़िता मनेन्द्रगढ़ आ सकती है. पुलिस टीम मनेन्द्रगढ़ जाकर नाबालिग की जांच में जुट गई. जहां नाबालिग आरोपी के साथ मिली.

मां की हत्या के आरोप में जेल में बंद युवक ने लगाई फांसी

न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
अपहृत नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि आरोपी मंगल सिंह उसे बहला फुसला कर अपने बाइक से अपने घर ले गया था. शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. पीड़िता के बयान के बाद मामले में आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बाइक भी जब्त कर ली. आरोपी पर दुष्कर्म की धारा के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आरोपी को जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details