कोरिया: पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर गंभीर केस दर्ज हैं. पहला केस झगराखांड थाना क्षेत्र का है, यहां के भौता के खम्हारपारा में कुछ दिनों पहले जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद एक ही परिवार के 3 लोग विरेन्द्र सिंह, मानकुंवर और उषावती ने मिलकर गांव के राजेश कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया था. केस दर्ज होने से बाद से ही तीनों आरोपी फरार थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.
दूसरा मामला भी जानलेवा हमले से जुड़ा है. झगराखांड थाना क्षेत्र के कोडा निवासी विष्णु का आरोप है कि उसके सगे भाई ने घरेलू विवाद को लेकर उसके साथ गाली गलौज की और घारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी भाई फरार हो गया था. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.