कोरिया : अक्सर आपने सड़कों और गली मोहल्लों पर आवारा पशुओं को देखा होगा.लेकिन ये आवारा पशु ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए बड़ी मुसीबत से कम नहीं है.क्योंकि यदि किसानों ने अपने खेत के चारों तरफ घेरा नहीं लगाया तो पशु आसानी से उनकी फसल को बर्बाद कर देते हैं.ऐसा ही कुछ हो रहा था बैकुंठपुर क्षेत्र के ग्रामीण एरिया में रहने वाले किसानों के साथ कई बार ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को लेकर नगरपालिका से इंतजाम करने की गुहार लगाई.लेकिन ना तो नगर पालिका और ना ही जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया.इसलिए ग्रामीणों ने अपनी परेशानी का हल खुद निकाला. वार्ड नंबर 19-20 जूनापारा और केनापारा क्षेत्र के महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर 200 आवारा पशुओं को नगरपालिका कॉम्प्लेक्स में लाकर छोड़ दिया.
खेत चरने की समस्या से थे परेशान : ग्रामीणों की माने तो वो इन मवेशियों के कारण परेशान हैं.मवेशी आधी रात को खेत चर जाते हैं.जिनसे उनकी फसल बर्बाद होती है.कई इंतजाम करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ.वहीं नगरपालिका ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया.लिहाजा अब इन्हीं गौवंशों को लाकर नगरपालिका के सामने रखने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं है. आपको बता दें कि महिलाओं और पुरुषों ने रात 11 बजे से लेकर 2 बजे तक मवेशियों को घेरा बनाकर नगर पालिका कॉम्प्लेक्स के अंदर रखा. जनपद सीईओ के समझाइए देने के बाद भी महिलाएं नहीं मानी.
'' जब तक हमारी खेती किसानी के समस्या का हल इन आवारा गाय बैलों को लेकर नहीं होगा. हम लोग यहीं पर गाय बैलों को घेर करके रखे रहेंगे''-कौशिल्या, ग्रामीण महिला