कोरिया : कोरिया वनमंडल के कचोहर गांव में एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला किया है. बाघ के हमले से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सोनहत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि बाघ ने गाय पर हमला कर उसे मार डाला था.इसके बाद उसे खा रहा था. ठीक उसी समय उसका मालिक बाघ के सामने आ गया. बाघ ने गाय के मालिक को देख उस पर हमला किया. लेकिन वो किसी तरह जान बचाकर भागा. इसके बाद बाघ के हमले की सूचना पर कोरिया वनमंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे.वन विभाग अब बाघ की तलाश में जुटा है.
बाघ की तलाश जारी :कोरिया वनमंडल के एसडीओ अखिलेश मिश्रा के मुताबिक ग्रामीण के अनुसार बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला किया है. अब स्टाफ उस बाघ की तलाश में लगा हुआ है. बाघ के पैरों के निशान और अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. बाघ के हमले में सनेष लाल के दाएं हाथ में बाघ का पंजा घुस गया. इसके बाद वो और उसका साथी दोनों किसी तरह जान बचाकर भागे. फिर घटना की सूचना स्थानीय बीट गार्ड को दी. जिसके बाद सनेश लाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.