कोरिया : छ्त्तीसगढ़ में जिला प्रशासन ने बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए लाइवलीहुड कॉलेजों की स्थापना की है.इसी कड़ी में कोरिया के लाइवलीहुड कॉलेज में रोजगार मेला और ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मेले में युवाओं को निजी संस्थानों में नौकरी के चुना गया.इसी के साथ ही स्वरोजगार करने की इच्छा रखने वाले युवाओं को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के तहत लोन भी दिया गया.
स्वरोजगार के लिए लोन बांट रही सरकार :लाइवलीहुड कॉलेज में हुए कार्यक्रम में शासन की योजनाओं से स्वरोजगार का लाभ पाने वाले हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी बांटे गए. इस दौरान लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में रोजगार मेले और लोन मेले का आयोजन भी किया गया था.जिसमें आठ नियोजक मौजूद हुए. जिसमें से 509 आवेदन मिले. इन रिक्तियों में से 189 बेरोजगारी भत्ता लेने वाले आवेदकों ने भी फॉर्म जमा किया था. एक सप्ताह के बाद नियोजक अंतिम चयन सूची जारी करेंगे.
शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने की तैयारी :आपको बता दें कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर जिला प्रशासन रोजगार मेले का आयोजन करता है.इसी कड़ी में कोरिया के लाइवलीहु़ड कॉलेज में रोजगार मेला लगाया गया था. ताकि राज्य के पात्र हितग्राहियों को रोजगार के साथ स्वरोजगार उपलब्ध हो सके. छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं के हित में अनेक योजनाएं शुरू की हैं. जिसके तहत प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को 25 सौ रुपए महंगाई भत्ता दिया जा रहा है.इस दौरान संसदीय सचिव और विधायक अंबिका सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम भूपेश बघेल की योजनाओं की तारीफ की.