कोरिया :छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हाथियों का आतंक देखने को अक्सर मिलता है.सरगुजा,रायगढ़ और कोरबा वनपरिक्षेत्र में हाथियों का अक्सर आना जाना लगा रहता है.लेकिन इस बार कोरिया वनपरिक्षेत्र में हाथियों ने उत्पात मचाया है. दो हाथियों के दल ने कोरिया वन मंडल के गांवों में आतंक मचा रखा है.
एमपी से आया हाथी दल :शुक्रवार की देर रात दो हाथियों का समूह मरवाही के इलाके से होता हुआ एमपी के जैतहरी वनपरिक्षेत्र को पार करके सुबह 6 बजे धनगवां बीट के जंगल में पहुंचा .इसके बाद भलुहानटोला जंगल से निकल कर चोई गांव पहुंचा.जहां अनुरुप सिंह और उनके परिजनों के खेतों में लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया. इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत भौता में रुकने बाद टांकी बीट के पडरी झोरखी नामक जगह में ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाया.