छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: सार्वजनिक जगहों को किया गया सैनिटाइज, कलेक्टर ने दिए निर्देश - कोरिया के जनकपुर को किया गया सैनिटाइज

कोरिया में जिला प्रशासन के निर्देश के मुताबिक भरतपुर विकासखंड को सैनिटाइज किया गया. वहीं जनकपुर के सब्जी बाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस स्टेशन और सभी दुकानों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.

koriya lockdown update
सार्वजनिक जगहों को किया गया सैनिटाइज

By

Published : Apr 20, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 9:13 PM IST

कोरिया:जिले के भरतपुर विकासखंड के जनकपुर को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया गया. पुलिस-प्रशासन की मदद से पूरे जनकपुर एरिया में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे राज्य को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है.

सार्वजनिक जगहों को किया गया सैनिटाइज

कलेक्टर डोमन सिंह के दिशा-निर्देश पर एसडीएम जनकपुर, तहसीलदार जनकपुर, खाद्य निरीक्षक, जनपद पंचायत सीईओ और थाना प्रभारी की उपस्थिति में सब्जी बाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस स्टेशन और सभी दुकानों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.

कलेक्टर ने की घर पर रहने की अपील

कलेक्टर ने मास्क नहीं पहनने वालों और सार्वजनिक क्षेत्र में थूकने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. लोगों को नियमित रूप से साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details