कोरिया :पूरे प्रदेश की तरह कोरिया में भी इस बार होली फीकी रही. लोग घरों पर ही होली मनाते नजर आए. जिले के जनकपुर की सड़कें सुनसान रही. जिले के जनकपुर में होली के दिन सड़कों पर लोग होली खेलते और मस्ती करते दिख जाते थे, लेकिन इस बार होली में काफी कम लोग दिखाई दिए. सारी दुकानें बंद रही. कोरोना की वजह से लोग घर पर नजर आए.
होली पर जनकपुर की सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा - road are empty in Holi
कोरिया के जनकपुर में इस बार होली पर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग कोरोना की वजह से घर पर होली का त्योहार मनाते नजर आए.
जनकपुर में रंग-गुलाल और आपसी प्रेम-भाईचारे के त्योहार होली को लेकर इस बार पटनावासियों में कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिला. जनकपुर की सड़कें पूरी तरह से से वीरान रही. जनकपुर के जयस्तंभ, बस स्टैंड, आवास मोहल्ला सहित कई अन्य जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा. सभी सड़कें-गलियां सुनसान रही. लगभग सभी दुकानें बंद थी. जिन रास्तों पर आम दिनों में भीड़ लगी रहती थी वहां सन्नाटा पसरा रहा.
जनकपुर में आधा से ज्यादा ऐसे लोग रहते हैं जिनका घर कहीं और है. होली में लोग दो-तीन दिनों की छुट्टी लेकर अपने-अपने गांव चले गए. जो लोग रह गए वह भी परिवार के साथ होली मनाते नजर आए. इस बार कोरोना महामारी के डर से भी लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले. कुछ लोग सामान की खरीदारी करने के लिए ही बाहर निकले.