कोरियाःइंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित पुरुष और महिला राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कोरिया चिरिमिरी की महिला ने परचम लहराया है. 51 वर्षीय छत्तीसगढ़ स्ट्रॉन्ग वूमेन रह चुकी संजीदा खातून ने 205 किलो वजन उठा कर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में न केवल 72 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता बल्कि भारत की स्ट्रॉन्ग वूमेन मास्टर 2 की ट्रॉफी भी उन्होंने अपने नाम किया.
इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित पुरुष और महिला राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 3 जनवरी 2022 को बिस्टुपुर के मिलानी ऑडिटोरियम में शुरू हुई. पुरुषों और महिलाओं के लिए इस चार दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 12 राज्यों के 430 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसका समापन 6 जनवरी 2022 को मेडल एवं ट्रॉफी वितरण के साथ हुआ. छत्तीसगढ़ के 50 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेते हुए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया. स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक के साथ स्ट्रॉन्ग मेन एवं स्ट्रॉन्ग वूमेन की ट्रॉफी भी अपने नाम किया.