छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rebellion In Congress : कोरिया में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, तीन नेताओं ने थामा गोंगपा का दामन - गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

Rebellion In Congress छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मनेंद्रगढ़ विधानसभा से गोंगपा के प्रत्याशियों ने नामांकन लिया है.वहीं पटना क्षेत्र के तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ज्वाइन की है. Koriya Election News

Rebellion In Congress
कोरिया में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2023, 3:32 PM IST

कोरिया में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले दलों के अंदर बगावत का दौर जारी है. बैकुंठपुर विधानसभा की राजनीति का मुख्य केंद्र पटना क्षेत्र को माना जाता है. जहां से प्रत्याशी की हार - जीत तय होती है. हाल ही में जोगी कांग्रेस के बचे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया. वहीं कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ज्वाइन कर ली है.कांग्रेस के ये नेता पार्टी के अंदर उपेक्षा से नाराज हैं.


तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वाइन की गोंगपा :गोंगपा प्रत्याशी संजय सिंह कमरों के मुताबिक पटना गांव में पार्टी नेतृत्व के सामने युवा कांग्रेस के सागर शर्मा, मोहम्मद फिरोज खान उर्फ राजा और अरविंद सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में प्रवेश किया है. संजय कमरों ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले चुनाव में नए लोगों की मदद से पार्टी चुनाव में अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगी. वहीं अभी भी कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल के गोंगपा से चुनाव लड़ने को लेकर संशय बरकरार है.

''यदि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विनय जायसवाल चुनाव लड़ते हैं तो हम अपना फॉर्म वापस ले लेंगे. गोंडवाना पार्टी से जो तीन पदाधिकारियों ने नामांकन फॉर्म लिए हैं. उसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर एल. एस. उदय, संभागीय प्रवक्ता गुरुजलाल नेटी और शहर अध्यक्ष शेख इस्माइल हैं.'' डॉक्टर एल. एस. उदय,राष्ट्रीय महामंत्री गोंगपा

टिकट कटने पर विनय जायसवाल का छलका दर्द, कहा दर्द किसी ने दिया है लेकिन दवा तो जनता देगी
बैकुंठपुर विधानसभा से भैयालाल राजवाड़े ने बीजेपी की जीत का जताया भरोसा
बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने लिया नामांकन


विनय जायसवाल पर संशय : मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल की टिकट कटने के बाद गोंडवाना पार्टी से चुनाव लड़ने के अटकलें के बीच गोंडवाना पार्टी के तीन पदाधिकारियों ने नामांकन फॉर्म ले लिया है. इसके साथ ही गोंडवाना पार्टी के नेताओं ने मनेन्द्रगढ़ विधायक पर निर्णय लेने में विलंब करने का आरोप लगाया है.गोंडवाना पार्टी की माने तो उन्हें आशंका लग रही है कि कहीं नामांकन खतरे में ना आ जाए.इसलिए डमी कैंडिडेट के तौर पर नामांकन भर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details