कोरिया :कोयले की नगरी चरचा से एक और हीरा निकल कर अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है. ग्लैमरस दुनिया में फैशन शो एक बड़ी पहचान होती है, फैशन की दुनिया में अपना हुनर दिखाया कोरिया जिला के चरचा की डॉली शर्मा (Dolly Sharma Koriya) ने एक बार फिर अपना प्रदर्शन दोहराया है. फैशन की कड़ी में एक पायदान ऊपर सफलतापूर्वक पहुंच चुकी हैं. गोवा में आयोजित तीन दिवसीय कठिन प्रतिस्पर्धा में डॉली ने छत्तीसगढ़ के लिए एक और उपलब्धि हासिल की.
प्लैटिनम इंडिया के खिताब से नवाजा गया :डॉली शर्मा ने मिस प्लेटिनम इंडिया का खिताब (Miss Platinum India title) गोवा में हासिल किया है. फैशन एफिनिटी मिस इंडिया 2022 (fashion affinity miss india) नाम की इस प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.