छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरीजों के साथ प्रकृति का भी इलाज करते हैं कोरिया के ये डॉक्टर - कोरिया के डॉक्टर राकेश शर्मा का वृक्षारोपण का संकल्प

कोरिया के डॉक्टर राकेश शर्मा वृक्षारोपण को लेकर एक अनोखा संकल्प ले चुके हैं. वो खुद तो वृक्षारोपण करते ही हैं साथ ही लोगों को भी निःशुल्क वृक्ष वितरण कर वृक्षारोपण को उत्साहित कर रहे हैं. (Koriya doctor Rakesh Sharma resolve to plant tree)

Koriya doctor Rakesh Sharma
कोरिया के डॉक्टर राकेश शर्मा

By

Published : Jul 14, 2022, 5:08 PM IST

कोरिया: कोरिया के एक चिकित्सक डॉ राकेश शर्मा जो कि शर्मा अस्पताल के संचालक हैं. सालों से वृक्षारोपण कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों को निःशुल्क वृक्ष भी वितरण कर रहे हैं. शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर राकेश शर्मा, शर्मा अस्पताल के संचालक हैं. लगभग काफी सालों से अपने हॉस्पिटल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं. समाज की ओर भी उनका ध्यान आकर्षित हुआ है. लगातार जनसेवा को गांव-गांव भ्रमण भी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने संकल्प लिया कि पर्यावरण को बचाने को 5000 पौधे अपने निजी भूमि पर लगाएंगे. साथ ही लोगों को नि:शुल्क पौधा वितरण करेंगे. (Koriya doctor Rakesh Sharma unique resolve to plant tree) हैं.

कोरिया के डॉक्टर राकेश शर्मा का वृक्षारोपण का संकल्प

मरीजों को दे रहे पौधे:डॉ. शर्मा ने अब तक दो हजार से ज्यादा पौधे अपनी निजी भूमि खेत खलियान पर लगाया है. जो भी मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं, उन्हें भी नि:शुल्क पौधे डॉक्टर शर्मा की ओर से दिया जा रहा है. साथ ही उनसे यह भी निवेदन किया जा रहा है कि वे अपने सामर्थ्य के अनुसार जितना भी पौधा चाहिए वह डॉक्टर शर्मा के अस्पताल से ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:विश्व पर्यावरण दिवस पर कोरिया में किया गया वृक्षारोपण

बच्चे के तरह करें पेड़ की देखभाल: इस विषय में डॉ. शर्मा का कहना है कि जब हम कोई पौधा लगाते हैं, तब वह एक छोटे बच्चे की तरह होता है. जिस तरह बच्चे की परवरिश करनी पड़ती है. उसी तरह पौधे का भी देखरेख करना पड़ता है. उनका सभी से यही निवेदन है कि सभी पौधे तो लगाएं. साथ ही उन पौधों को जीवित रखे और बड़े होने तक उनकी सेवा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details