कोरिया: जिले में जनपद के मूल कर्मचारियों को पिछले 11 महीनों से सैलरी नहीं मिली है जिसके चलते कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं लंबे समय से कर्मचारियों को पेंशन और संविलियन किए जाने की मांग भी की जा रही है. इन्ही सभी परेशानियों को लेकर जिला जनपद पंचायत संघ के कर्मचारी ने जिला जनपद के मूल कर्मचारियों को पेंशन और संविलियन किए जाने के संबंध में विधायक गुलाब कमरो को सीएम भूपेश के नाम में ज्ञापन सौंपा है.
कोरिया जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन ज्ञापन में कोरिया जिले के शाखा अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण विकास द्वारा भर्ती 1999 के नियम प्रावधान अनुसार जिला एवं जनपद पंचायतों में नियुक्ति गठित समिति के माध्यम से की जाती है. जिसमें कर्मचारियों को वेतन, भत्ते, पेंशन और सेवानिवृत्त की लाभ दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन शासन स्तर से स्पष्ट आदेश नहीं आने के कारण जिला पंचायत के कर्मचारी को सेवानिवृत्त का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
कर्ज तले दब गए हैं कर्मचारी
अब हालात यह है कि कर्मचारियों को लगभग एक साल से वेतन नहीं मिला है जिससे उनके बीच आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है. इस संबंध में जब हमने कार्यरत कर्मचारी से बात की तो उनका कहना था कि भृत्य के पद पर पदस्थ कर्मचारी को 11 महीने से सैलरी नहीं मिलने के कारण अब वह कर्ज के तले दब गया है. अब दुकानों में इतना उधार हो गया है, कि उसे दुकानदार ने उधार देने तक से मना कर रहा है. जिसकी वजह से कर्मचारी ने बैंक से लोन लिया और अब बैंक रोजाना नोटिस भेज रहा है.
पढ़ें-कोरिया: नाले का 'जहर' पी रहे आदिवासी, कभी भी जकड़ लेती है बीमारी !
विधायक ने कही ये बात
त्रिस्तरीय पंचायत राज्य व्यवस्था के अंतर्गत शासन द्वारा जारी किए गए सेटअप अनुसार 27 जिला पंचायत और 146 जनपद पंचायतों में 1 हजार 476 पड़ स्वीकृत है, पूरे छत्तीसगढ़ में 836 पदों पर लिपिक और भृत्य है. वहीं इस संबंध में विधायक गुलाब कमरो का कहना है कि मुख्यमंत्री से इस मामले में बात की जाएगी. कर्मचारियों को हो रही परेशानियों को दूर करने करने का प्रयास किया जाएगा और बैठक में इस मुद्दे को उठाया जाएगा.