कोरिया: koriya crime कोरिया जिले के ग्राम पंचायत पोटेडांड स्थित गौठान से सबमर्सिबल पम्प चोरी हो गया था. मामले की शिकायत पंचायत सचिव उमेश कुमार पैकरा ने बैकुण्ठपुर थाने में कराया था. पतासाजी के दौरान आरोपी अपने साथियों के साथ पोटेडाड गौठान के पास घूमते हुए दिखे. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया.
आरोपियों ने कबूल किया अपराध: आरोपी रवि पनिका ने बताया कि "उसने अपने साथी सुखदेव छोटू उर्फ भूपेन्द्र, संजय लोहार, बिजय लोहार, मोतीलाल, सुखदेव सिंह, बबलू और राकेश पनिका के साथ मिलकर कई जगह से टुल्लू पम्प व सबमर्सिबल पम्प चोरी किया. आरोपी ने बताया कि वे पलास पाना से पम्प के तार को काटकर उसे खोलकर अलग करके चोरी कर ले जाते हैं.