छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर ने किया कोरोना टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण - CMHO

कलेक्टर एसएन राठौर ने शनिवार को चिरमिरी में बनाए गए टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सीएमएचओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

collector inspects corona vaccination center
निरीक्षण करते कलेक्टर

By

Published : Apr 3, 2021, 6:33 PM IST

कोरिया: शनिवार को कलेक्टर एसएन राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुणाल दुदावत और CMHO (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) डॉ. रामेश्वर शर्मा ने चिरमिरी में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने इस दौरान क्षेत्र में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी ली.

मास्क पहनने की अपील

कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्र में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार हितग्राहियों को टीका लगाने और टीकाकरण केंद्र में अनावश्यक भीड़ न हो इस बात का ध्यान रखने के निर्देश दिए. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पर्याप्त सावधानी बरतने के निर्देश संबंधितों को दिए गए. निरीक्षण के दौरान कुणाल दुदावत ने टीकाकरण केंद्रों में पर्याप्त साफ सफाई के निर्देश के साथ ही टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को समझाइश दी, कि वे टीका लगवाने आने वाले हितग्राहियों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर आने की अपील करें.

नियमों का पालन करने की अपील

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरुरी है. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण केंद्र में टीका लगाने आए लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. उन्होंने वैक्सीनेशन के संबंध में चर्चा करते हुए उनसे घर, गली और मोहल्ले में आसपास रहने वाले और पात्र हितग्राहियों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा. साथ ही टीका लग जाने के बाद भी कोविड नियमों का पालन करते हुए सावधानी बरतने की अपील की.

ENT स्पेशलिस्ट बता रहे हैं कोरोना में कैसे रखें ख्याल

वैक्सीन उपलब्धता की ली जानकारी

कलेक्टर राठौर ने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन उपलब्धता के संबंध में भी CMHO से जानकारी ली. कोरिया जिले में 2 अप्रैल तक 6 हजार 74 लोगों ने टीका लगाया गया है. इसमें बैकुंठपुर विकासखंड में 1 हजार 846, मनेंद्रगढ़ में 813, खड़गवां में 889, सोनहत में 972 और भरतपुर में 1 हजार 269 हितग्राहियों ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई है.

मोबलाइज कर टीकाकरण व्यवस्था

इसी तरह चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में शनिवार को 285 हितग्राहियों ने टीकाकरण करवाया है. इनमें हेल्थ केअर और फ्रंटलाइन वर्कर सहित 45 से 59 उम्र के लोगों में 4 हजार 767 लोगों ने और 60 साल वाले 1 हजार 281 लोगों ने टीका लगवाया है. जिले के पात्र हितग्राहियों को मोबलाइज कर टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटी लगाई गई है. जिससे शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके.

जिला प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा नियमों का पालन जरुर करें. साथ ही जिले के सभी पात्र हितग्राही बिना डरे, बिना किसी हिचकिचाहट के अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details