कोरिया: शनिवार को कलेक्टर एसएन राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुणाल दुदावत और CMHO (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) डॉ. रामेश्वर शर्मा ने चिरमिरी में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने इस दौरान क्षेत्र में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी ली.
मास्क पहनने की अपील
कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्र में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार हितग्राहियों को टीका लगाने और टीकाकरण केंद्र में अनावश्यक भीड़ न हो इस बात का ध्यान रखने के निर्देश दिए. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पर्याप्त सावधानी बरतने के निर्देश संबंधितों को दिए गए. निरीक्षण के दौरान कुणाल दुदावत ने टीकाकरण केंद्रों में पर्याप्त साफ सफाई के निर्देश के साथ ही टीका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को समझाइश दी, कि वे टीका लगवाने आने वाले हितग्राहियों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर आने की अपील करें.
नियमों का पालन करने की अपील
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरुरी है. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण केंद्र में टीका लगाने आए लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. उन्होंने वैक्सीनेशन के संबंध में चर्चा करते हुए उनसे घर, गली और मोहल्ले में आसपास रहने वाले और पात्र हितग्राहियों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा. साथ ही टीका लग जाने के बाद भी कोविड नियमों का पालन करते हुए सावधानी बरतने की अपील की.