कोरिया :कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने फसल कटाई प्रयोग का सघन अवलोकन कर इसकी जानकारी ली. इस दौरान कलेक्टर ने स्वयं भी फसल कटाई में भाग लिया. जैसे ही किसानों ने कटाई शुरू की. कलेक्टर स्वयं को रोक ना सके और उन्होंने भी धान कटाई कर खेती-किसानी में अपने हाथ आजमाएं. (Koriya collector harvested crop in field )
कोरिया कलेक्टर का अनोखा अंदाज, खेत में उतरकर काटी फसल - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह बैकुंठपुर विकासखंड के फूलपुर ग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने फसल कटाई प्रयोग का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को इसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल भी मौजूद रहे.
भू अभिलेख शाखा प्रभारी ने बताया कि '' प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना(pradhanmantri fasal bima yojna) अंतर्गत राज्य में प्रतिवर्ष फसल कटाई प्रयोग किया जाता है. फसल कटाई प्रयोग रैंडम खसरों में सम्पन्न करने के लिए रैंडम नंबर प्रत्येक ग्राम को प्रदाय किया जाता है. रैंडम खसरा नंबर पर प्लॉट चुनने की प्रक्रिया का पालन कर प्लॉट का चयन किया गया. इसके बाद कटाई शुरू की गई.
कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश : कटाई के बाद तुरंत इसी जगह मिसाई की गई और धान का वजन किया गया. कलेक्टर लंगेह ने मौके पर मौजूद भू अभिलेख शाखा प्रभारी, कृषि विभाग अधिकारी एवं बीमा कंपनी के अधिकारियों को बेहतर ढंग से फसल कटाई प्रयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिससे फसल उत्पादन का सही आंकलन हो सके