छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पोषण पखवाड़ा 2021: पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना - महिला एवं बाल विकास विभाग

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिले में पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर ने रविवार को पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

koriya collector flagged off poshan rath
कलेक्टर ने रवाना किया पोषण रथ

By

Published : Mar 29, 2021, 12:01 AM IST

कोरिया: कलेक्टर एसएन राठौर ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिले में पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई है. पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत अलग-अलग दिन महिलाओं और बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.

पोषण रथ

कलेक्टर के मार्गदर्शन में किया जा रहा आयोजन

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास, छत्तीसगढ़ के पत्र द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके परिपालन में पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है. जिले में पोषण पखवाड़ा 2021 के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यकम सरपंच, सचिव, पार्षद और अन्य जनप्रतिधियों की उपस्थिति और कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजन किया जाना है.

पोषण रथ

कोरिया : अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की नहीं हो रही जांच

छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाना उद्देश्य

पोषण पखवाड़ा का प्रमुख उद्देश्य मध्यम गंभीर और गंभीर कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाना के साथ छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त करना है. पोषण पखवाड़ा में कुपोषण के दुष्प्रभाव, पोषण वाटिका निर्माण, खाद्य वानिकी, सुपोषण रथ, पोषण मेला, रैली, एनीमिया रोकथाम, कृषक समूह की बैठक, स्कूल अधारित गतिविधियां और नुक्कड़ नाटक के जरिए कुपोषण दूर करने का संदेश दिया जाएगा.

कलेक्टर ने दिया निर्देश

कलेक्टर ने विभिन्न सहयोगी विभागों के मैदानी अमले को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जिला, विकासखण्ड और ग्राम स्तर पर पोषण पखवाड़ा के सफल आयोजन करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details