छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया कलेक्टर की नेक पहल, पहले गाएं राष्ट्रगान फिर शुरू करें काम - koriya Collector doman singh

कोरिया कलेक्टर ने शासकीय कार्यालयों में काम करने वाले व्यक्तियों से पहले राष्ट्रगान गाने की अपील की है.

राष्ट्रगान गाने की अपील

By

Published : Oct 11, 2019, 1:01 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 1:48 PM IST

कोरिया : राष्ट्रगान सुनते ही सबके दिलों में राष्ट्र के प्रति सम्मान, प्रेम की भावना जाग जाती है, इसलिए आज भी स्कूलों में पढ़ाई की शुरुआत राष्ट्रगान से होती है. अब राष्ट्रगान सिर्फ स्कूलों तक ही नहीं बल्कि शासकीय कार्यालयों में भी गाया जाएगा. कलेक्टर के आदेश के बाद शासकीय काम की शुरुआत राष्ट्रगान के बाद ही की जाएगी.

कलेक्टर ने राष्ट्रगान गाने की अपील की

मामले में कलेक्टर ने कहा कि 'शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालयों में राष्ट्रगान का आयोजन सिर्फ देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारियों का एहसास भी है'.

बता दें कि आदेश के बाद सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रगान की शुरुआत करने के बाद अर्धशासकीय और प्राइवेट कार्यालय एलआईसी, प्राइवेट बैंक, सिनेमा घर, फाइनेंस कम्पनियों में भी राष्ट्रगान की शुरुआत हो गई है. इन कार्यालय में हर​ दिन शासकीय काम की शुरुआत राष्ट्रगान के बाद ही होती है. बता दें कि अभी तक राष्ट्रगान स्कूलों में ही गाया जाता था, लेकिन कलेक्टर के आदेश के बाद राष्ट्रगान सभी जनों के बीच गाया जा रहा है.

Last Updated : Oct 11, 2019, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details