छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में वादा निभाओ रैली क्यों निकाली गई ? - Tribal leader Vijay Singh Thakur

कोरिया में वादा निभाओ रैली निकाली गई. कोरिया बचाओ मंच ने रैली निकालकर विरोध जताया है.

वादा निभाओ रैली
वादा निभाओ रैली

By

Published : Jun 14, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 7:17 PM IST

कोरिया:एक बार फिर कोरिया बचाओ मंच नेशक्ति प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ सरकार को आइना दिखलाया है. कोरिया विभाजन के विरोध में कोरिया बचाओ मंच ने रैली निकाली. घड़ी चौक में आम सभा का भी आयोजन किया गया. इस आम सभा में कोरिया जिले के सभी वर्गों ने अपनी-अपनी बात रखी.

यह भी पढ़ें:सावधान! छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ा खतरा, संभल जाएं

हजारों की संख्या में पहुंचा आदिवासी वर्ग:आदिवासी नेता विजय सिंह ठाकुर ने कहा ''लोकसभा न विधानसभा सबसे बड़ी ग्राम सभा और हम अपना अधिकार मांगते हैं. नहीं किसी से भीख मांगते....कोरिया जिला पांचवीं अनुसूची के तहत आता है. वादा निभाओ रैली और आम सभा में हजारों की संख्या में आदिवासी वर्ग, शहरवासी और व्यापारी मौजूद रहे. कोरिया बचाओ मंच ने जिले के अनुविभागीय दंडाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन लेने के बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि हमें जिले के विभाजन के संबंध में ज्ञापन प्राप्त हुआ है.

कोरिया में वादा निभाओ रैली

इस संबंध में पूरे बचाओ मंच के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने कहा कि या आंदोलन एक स्मरण है. पूर्व में नगरी निकाय चुनाव के दौरान जो घोषणा पत्र कांग्रेस ने जारी किया था, उसमें पहले बिंदु में ही यह लिखा था कि हम जिले के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद सारे वादे भूल जाते हैं. यह आंदोलन भी उन्हीं वादों को याद दिलाने के लिए किया गया.

वहीं कोरिया बचाव मंच के संरक्षक अनिल शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नहीं हाईकोर्ट की मान्यता है. इसीलिए एक वादा निभाओ रैली की आवश्यकता पड़ी है.

Last Updated : Jun 14, 2022, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details