कोरिया:एक बार फिर कोरिया बचाओ मंच नेशक्ति प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ सरकार को आइना दिखलाया है. कोरिया विभाजन के विरोध में कोरिया बचाओ मंच ने रैली निकाली. घड़ी चौक में आम सभा का भी आयोजन किया गया. इस आम सभा में कोरिया जिले के सभी वर्गों ने अपनी-अपनी बात रखी.
यह भी पढ़ें:सावधान! छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ा खतरा, संभल जाएं
हजारों की संख्या में पहुंचा आदिवासी वर्ग:आदिवासी नेता विजय सिंह ठाकुर ने कहा ''लोकसभा न विधानसभा सबसे बड़ी ग्राम सभा और हम अपना अधिकार मांगते हैं. नहीं किसी से भीख मांगते....कोरिया जिला पांचवीं अनुसूची के तहत आता है. वादा निभाओ रैली और आम सभा में हजारों की संख्या में आदिवासी वर्ग, शहरवासी और व्यापारी मौजूद रहे. कोरिया बचाओ मंच ने जिले के अनुविभागीय दंडाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन लेने के बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि हमें जिले के विभाजन के संबंध में ज्ञापन प्राप्त हुआ है.