छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड 19 से निपटने के लिए कोरिया प्रशासन मुस्तैद, की जा रही ये तैयारी

कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोरिया जिला जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और भीड़-भाड़ वाले इलाके को व्यवस्थित करने में जुटे जुटा हुआ है. इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चलानी कार्रवाई भी की जा रही है.

Koriya administration peparing
कोविड 19 से निपटने के लिए कोरिया प्रशासन की तैयारियां

By

Published : Jun 10, 2020, 3:53 PM IST

कोरिया:कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कोरिया जिला प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है. दरअसल प्रशासन जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भीड़ वाले इलाके को व्यवस्थित करने में जुटा है, ताकि कोरोना वायरस जैसी महामारी से आम जनता को बचाया जा सके.

कोरोना से निपटने के लिए कोरिया प्रशासन की तैयारियां

कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम कोरोना से बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर सब्जी की दुकान और ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को सब्जी मंडी में शिफ्ट किया जा रहा है.

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

बता दें कि मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका में सब्जी व्यापारियों के लिए पहले से ही जगह निर्धारित की गई थी. इसके बावजूद फल और सब्जी व्यापारी शहर के बीचों-बीच बैठकर या ठेला लगाकर व्यापार कर रहे थे. इससे शहर की यातायात व्यवस्था के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था भी गड़बड़ा रही थी, जिसे देखते हुए नगर पालिका प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन ने ऐसे व्यापारियों पर चालानी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. साथ ही निर्धारित जगह पर दुकानों को शिफ्ट करवाने की प्रकिया में जुटे हुए हैं, वहीं प्रशासन की ओर से लागू किए गए नियमों को अनदेखा करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है.

पढ़ें:COVID-19 UPDATE: प्रदेश में मिले 26 नए कोरोना पॉजिटिव, अब 880 से ज्यादा एक्टिव मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 1200 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं बुधवार को प्रदेश में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 880 के पार हो चुकी है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जारी है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 5 मौतें हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details