छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया : टिड्डी दल को रोकने के लिए प्रशासन कर रहा दवाइयों का छिड़काव - कोरिया में टिड्डी दल

टिड्डी दल ने शनिवार को कोरिया के भरतपुर जनपद पंचायत के ग्राम जवारीटोला और घोड़धरा में प्रवेश किया. जिसे देखते हुए प्रशासन दवाइयों का छिड़काव करवा रहा है, टिड्डी दल को आगे बढ़ने से रोका जा सके.

locust swarm in koriya
टिड्डी दल को रोकने का प्रयास

By

Published : May 31, 2020, 3:58 PM IST

Updated : May 31, 2020, 4:49 PM IST

कोरिया : भरतपुर जनपद पंचायत के ग्राम जवारीटोला और घोड़धरा में टिड्डी दल ने शनिवार को प्रवेश किया. टिड्डियों को मारने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है. ग्रामीणों से प्रशासन को जानकारी मिली जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासनिक अमला दवाइयों का छिड़काव करवाने में लगा हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर सत्यनारायण राठौर भी मौके पर पहुंचे और टिड्डी दल को चारों तरफ से घेर कर दवाइयों का छिड़काव करवाया.

टिड्डी दल को रोकने कीटनाशक का छिड़काव

ग्रमीणों ने बताया कि टिड्डी हजारों की संख्या में है. भले ही प्रशासन दवाई का छिड़काव कर रहा है पर जिस प्रकार टिड्डी की संख्या कम होनी चाहिए उस प्रकार नहीं हो पा रही है. वहीं कलेक्टर ने कहा कि दवाइयों के छिड़काव से काफी संख्या में टिड्डी मर रहे हैं और टिड्डी के दल को पूरी यहींं खत्म करने की तैयारी है, ताकि टिड्डी दल आगे कहीं और ना जा सके.

पढ़ें-कोरिया जिले के भरतपुर में पहुंचा टिड्डी दल, किसानों की बढ़ी चिंता

विभाग रख रहा टिड्डियों पर नजर

टिड्डी के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है और किसानों को भी कहा जा रहा है कि वह अपने पुराने उपाय, जिसमें धुआं करना, बर्तन बजाना ये सब करें जिसके जरिए टिड्डी फसल पर न बैठे. विभाग की तरफ से टिड्डी के मूवमेंट को देखकर पहले से जहां वो रात को बैठने वाली हैं, वहां स्प्रे किया जा रहा है. हालांकि स्प्रे से पूरी तरह नष्ट नहीं होती. लेकिन 30 से 40 फीसदी टिड्डी मर जाती हैं. बाकी आगे निकल जाती हैं, फिर विभाग उनके मूवमेंट पर नजर रखता है.

Last Updated : May 31, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details