कोरिया : भरतपुर जनपद पंचायत के ग्राम जवारीटोला और घोड़धरा में टिड्डी दल ने शनिवार को प्रवेश किया. टिड्डियों को मारने के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है. ग्रामीणों से प्रशासन को जानकारी मिली जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासनिक अमला दवाइयों का छिड़काव करवाने में लगा हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर सत्यनारायण राठौर भी मौके पर पहुंचे और टिड्डी दल को चारों तरफ से घेर कर दवाइयों का छिड़काव करवाया.
ग्रमीणों ने बताया कि टिड्डी हजारों की संख्या में है. भले ही प्रशासन दवाई का छिड़काव कर रहा है पर जिस प्रकार टिड्डी की संख्या कम होनी चाहिए उस प्रकार नहीं हो पा रही है. वहीं कलेक्टर ने कहा कि दवाइयों के छिड़काव से काफी संख्या में टिड्डी मर रहे हैं और टिड्डी के दल को पूरी यहींं खत्म करने की तैयारी है, ताकि टिड्डी दल आगे कहीं और ना जा सके.