कोरिया: देश में 144 धारा लगने के बाद लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. खासकर मेडिकल सुविधा को लेकर लोग ज्यादा परेशान दिख रहे हैं. पुलिस अधिकारी कर्ण कुमार उइके, प्रशिक्षु डीएसपी गिरिजा शंकर साव और नायब तहसीलदार बजरंग साहू के संयुक्त पहल से मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में दवाइयों की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है.
पूरी व्यवस्था में एक वर्चुअल कॉल सेंटर की स्थापना की गई है, जिसमें क्षेत्रवार दिए गए मोबाइल नंबर से कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से लोग अपना नाम, पता बताते हुए दवाइयों की सूची नोट करवा सकते हैं. इसे डिलीवरी टीम की ओर से उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा.