कोरिया:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा ने भी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा सीट से भैयालाल राजवाड़े को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. भैयालाल राजवाड़े अपने विधायक रहने के दौरान किये गए कामों को लेकर जनता के बीच जाने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि कांग्रेस ने 36 वादे कर एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब इन वादों के पूरा नहीं होने पर वादाखिलाफी का आरोप भैयालाल राजवाड़े कांग्रेस पर लगा रहे हैं.
Korea News: बैकुंठपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने भैयालाल राजवाड़े पर जताया भरोसा, जानिए बैकुंठपुर का चुनावी समीकरण ! - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
Korea News छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने भैयालाल राजवाड़े को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. भैयालाल राजवाड़े लोगों के बीच चर्चित चेहरा हैं. इसलिए इस बार बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की राह आसान नहीं रहने वाली है. baikunthpur Assembly Seat of Chhattisgarh
![Korea News: बैकुंठपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने भैयालाल राजवाड़े पर जताया भरोसा, जानिए बैकुंठपुर का चुनावी समीकरण ! baikunthpur Assembly Seat of Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-10-2023/1200-675-19738577-thumbnail-16x9-k.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 11, 2023, 6:17 PM IST
43 हजार वोट मिलने के बाद भी हारे: दो बार विधायक रह चुके भैयालाल राजवाड़े लोगों के बीच चर्चित चेहरा हैं. वे पहली बार संसदीय सचिव थे. दूसरी बार श्रम मंत्री बनाए गए थे. 2018 चुनाव में उन्हें 43,546 वोट मिले थे. फिर भी 5339 वोट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 70 साल की उम्र में वे पांचवी बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
भैयालाल राजवाड़े का राजनीतिक सफर: भैयालाल राजवाड़े दो बार विधायक रहे. 2003 के विधानसभा चुनाव में भैयालाल राजवाड़े पहली बार चुनाव लड़े और कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंहदेव से हार गए. 2008 में भाजपा ने भैयालाल राजवाड़े को फिर अपना उम्मीदवार बनाया. इस बार भैयालाल राजवाड़े ने कांग्रेस के वेदांती तिवारी को हरा दिया और पहली बार विधानसभा पहुंचे. भाजपा के सरकार में उन्हें संसदीय सचिव बनाया गया. 2013 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा ने भैयालाल राजवाड़े पर भरोसा जताया और लगातार दूसरी बार भैयालाल विधायक बने. उसके बाद भाजपा सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया.