कोरियाःकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरिया जिला प्रशासन हरकत में है. जिला प्रशासन ने पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कलेक्टर ने आदेश जारी कर रविवार शाम 6 से पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने जिले में टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था.
जिले में 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन
कलेक्टर ने कोरिया जिले में 11 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है. इस दौरान पूरे जिले में कंटेनमेंट जोन के सभी नियमों को लागू किया गया है. इस अवधि में कोरिया जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी. जिले से बाहर आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा. जिले में केवल इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. डेयरी और न्यूज पेपर वितरण का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही अन्य कई तरह का प्रतिबंध जारी रहेगा.
कोरिया में 774 मरीज अब भी कोरोना संक्रमित
कोरिया में शनिवार को 138 मरीज पॉजिटिव मिले मिले हैं. अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6928 हो चुकी है. जिसमें 6112 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब जिले में 774 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं जिले में अब तक कुल 42 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है.