छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया जिला कंटेनमेंट जोन घोषित

जिले में 11 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन के सभी नियमों को लागू किया गया है. इस अवधि में कोरिया जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी. जिले से बाहर आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा.

कोरिया जिला कंटेनमेंट जोन घोषित, Korea District Containment Zone declared
कोरिया जिला कंटेनमेंट जोन घोषित

By

Published : Apr 11, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 5:48 PM IST

कोरियाःकोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरिया जिला प्रशासन हरकत में है. जिला प्रशासन ने पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कलेक्टर ने आदेश जारी कर रविवार शाम 6 से पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने जिले में टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था.

जिले में 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन

कलेक्टर ने कोरिया जिले में 11 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है. इस दौरान पूरे जिले में कंटेनमेंट जोन के सभी नियमों को लागू किया गया है. इस अवधि में कोरिया जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह से सील रहेंगी. जिले से बाहर आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा. जिले में केवल इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. डेयरी और न्यूज पेपर वितरण का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही अन्य कई तरह का प्रतिबंध जारी रहेगा.

कोरिया में 774 मरीज अब भी कोरोना संक्रमित

कोरिया में शनिवार को 138 मरीज पॉजिटिव मिले मिले हैं. अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6928 हो चुकी है. जिसमें 6112 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब जिले में 774 मरीज कोरोना संक्रमित हैं. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं जिले में अब तक कुल 42 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन सख्ती बरत रहा है.

कवर्धा: कोविड केयर सेंटर में हुआ 3 बच्चों का जन्म

प्रदेश में कोरोना

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. शनिवार को 24 घंटे के भीतर 97 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 14,098 नए मरीज मिले हैं. शनिवार को एक्टिव केस की संख्या 85,860 पहुंच गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में शनिवार को 3797 नए मरीज मिले है. राजधानी में शुक्रवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 2272 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 23 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.

Last Updated : Apr 11, 2021, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details