कोरिया:जिले के पटना थाना क्षेत्र के टेमरी में शनिवार को छेरछेरा मांगने के विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल मृतक बलीराम पंडो ने 30 जनवरी को पटना थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 जनवरी को छेरछेरा मांगने के दौरान गांव के ही मंगल पंडो और अष्टमी पंडो ने उसकी बेटी को अपशब्द कहे और उसे मारने लगे. बेटी की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा तो मंगल और अष्टमी ने उसके साथ अभद्रता की. जान से मारने की धमकी देते हुए उसे जमीन पर पटक दिया और उसकी पिटाई कर दी.
पिटाई से ग्रामीण की मौत
घटना के बाद 31 जनवरी रात को करीब 2 बजे शिकायतकर्ता बलीराम पंडो की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मृतक बलीराम के घर पहुंची. जहां उसका शव पड़ा हुआ था.