कोरिया : नगर पंचायत खोंगापानी मे हुए ताजा घटनाक्रम में अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ (Khongapani Nagar Panchayat President Virendra Vishwakarma) अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. नगर पंचायत के पंद्रह में से बारह पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव की पेशकश की है. जिसमे उपाध्यक्ष राजाराम कोल भी शामिल हैं. इसमे खास बात ये है कि नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा है और उपाध्यक्ष पद कांग्रेस के पास है. पार्टी की ओर से टिकट मिलने के बाद निर्वाचित हुए आठ में से पांच पार्षदों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया.
क्यों लाया गया अविश्वास प्रस्ताव: नगरीय निकाय चुनाव (Nagar Panchayat Khongapani Koriya) में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद अब अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है. इससे भाजपा संघटन भी सकते में है. यदि अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाता है तो भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है. पंद्रह वार्डों वाली नगर पंचायत में कांग्रेस के सात पार्षदों के साथ पांच बीजेपी पार्षदों ने समर्थन किया है. ये पार्षद अध्यक्ष की मनमानी और वार्डों में विकास कार्य नही होने से परेशान थे.