एमसीबी:चुनावी साल आते ही राज्य का राजनैतिक पारा चढ़ने लगा है. एमसीबी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने विधायक गुलाब कमरो पर उनके कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगाया है. केवल सिंह ने अपने शिकायत में कहा है कि विधायक गुलाब कमरो उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मारपीट कर उनमें दहशत फैला रहे हैं. यही वजह है कि उनकी जान को खतरा है.
Mcb News: विधायक गुलाब कमरो पर केवल सिंह मरकाम ने लगाए गंभीर आरोप
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने विधायक गुलाब कमरो पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मरकाम ने कलेक्टर से मामले की शिकायत भी की है.
विधायक पर लगे गंभीर आरोप:केवल सिंह मरकाम ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता विधायक कमरो क्षेत्र में की जा रही अनियमितता के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं. वे उनकी हर खामियां जनता के सामने गिना रहे हैं. इसी के चलते विधायक हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और बदसलूकी कर रहे हैं. शिकायत में मरकाम ने लिखा है कि इसी बौखलाहट के चलते विधायक हमारे पार्टी के पदाधिकारियों जैसे जनकपुर ब्लॉक अध्यक्ष, भरतपुर ब्लॉक अध्यक्ष, मनेन्द्रगढ़ के नगर अध्यक्ष, एमसीबी जिलाध्यक्ष समेत और भी कार्यकर्ताओं को केस में फंसाने की धमकी दे रहे है.
विधायक की हरकतों से मेरी पार्टी के पदाधिकारियों में डर है. उन्होंने कहा है कि "मेरे साथ कोई घटना घटती है तो उसके जिम्मेदार स्थानीय विधायक होंगे." उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की है. केवल सिंह मरकाम ने कहा है कि "हमने विधायक के खिलाफ जितने भी आवेदन दिए हैं. उन पत्रों का अब तक जिला प्रशासन ने हल नहीं किया है. इसी वजह से मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है, जिसका मुझे अंदेशा है. इस वजह से मैं इस बात की सूचना आपको दे रहा हूं. यदि किसी भी प्रकार की घटना होती है तो उसे मेरे द्वारा लिखी गई बातों से जोड़कर लिया जाए. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में अच्छा जनाधार है. पिछले बार के विधानसभा चुनाव में उन्हें 26 हजार वोट मिले थे.