कोरिया:प्रसिद्ध कराटे मास्टर व नगरपालिका कर्मचारी मो. याकूब खान (Yakub Khan) एक महीने बाद कोरोना से जंग हार गए. रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल (Ramakrishna Hospital ) में उनका इलाज चल रहा था. इस दौरान शहरवासियों ने उनके लिए दुआएं मांगी थी और हर कोई यथा संभव आर्थिक सहयोग करने सामने भी आया था. लेकिन कोरोना से वो जंग जीत नहीं पाए.
कराटे मास्टर मो. याकूब खान की कोरोना से मौत
कोरोना संक्रमित (corona infected) होने के बाद कराटे मास्टर व नगरपालिका कर्मचारी मो. याकूब खान को पहले केंद्रीय चिकित्सालय आमाखेरवा में भर्ती कराया गया था. जहां हालत में सुधार नहीं होने की वजह से रामकृष्ण रायपुर अस्पताल (Ramakrishna Hospital ) में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की निगरानी में उनकी सेहत में उतार-चढ़ाव होता रहा. डॉक्टरों ने उनके लंग्स में इंफेक्शन, श्वास नली व ऑक्सीजन की लगातार कमी की वजह से परिजनों को जवाब दे दिया. इधर अस्पताल प्रबंधन ने लाखों का भारी-भरकम बिल पकड़ा दिया. जिससे परिजन काफी परेशान थे.
मेकाहारा में पहला HIPEC treatment, ओवेरियन कैंसर से पीड़ित 45 साल की महिला का सफल ऑपरेशन