कोरिया: इन दिनों कोरोना के सकंट के कारण सभी लोग घरों में कैद हैं. बच्चे भी मोबाइल, टीवी से ही अपना समय काट रहे हैं इसलिए बैकुंठपुर के झुमका वोट क्लब ने एक पहल की है. क्लब ने ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें कोरोना संकट समस्या और समाधान के विषय पर ड्राइंग बनाना है और झुमका वोट क्लब की फेसबुक आईडी पर पोस्ट करना है.
लॉकडाउन: संस्था की पहल, घर बैठे बनाएं ड्राइंग और जीते इनाम - झुमका वोट कल्ब ने रखी प्रतियोगिता
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच घर में बैठे लोगों के लिए कोरिया के बैकुंठपुर में झुमका वोट क्लब ने पहल की है. झुमका वोट कल्ब ने कोरोना संकट समस्या और समाधान विषय पर ड्राइंग बनाने के लिए इनाम भी रखे हैं.
![लॉकडाउन: संस्था की पहल, घर बैठे बनाएं ड्राइंग और जीते इनाम jhumka-vote-club-organized-competition-to-win-prize-by-drawing-in-koriya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6750798-915-6750798-1586599685909.jpg)
झुमका वोट कल्ब ने रखी प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 14 अपैल है. आयोजन समिति ने बताया कि इनाम के साथ-साथ जीतने वाले बच्चों को उनके पूरे परिवार के साथ एक दिन नि:शुल्क बोटिंग करने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार एक हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 500 रुपए के साथ-साथ दस अन्य पुरस्कार भी हैं.