छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jhumka jal mahotsav in Koriya : झुमका जल महोत्सव में नेताओं का अलग अंदाज, निशानेबाजी में आजमाया हाथ - Jhumka jal mahotsav in Koriya

संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में दो दिवसीय झुमका जल महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ झुमका बोट क्लब में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरो ने की. इस कार्यक्रम में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत भी पहुंचीं और पतंगबाजी के साथ निशानेबाजी का आनंद लिया.Water Festival in Jhumka Korea

Jhumka jal mahotsav in Koriya
झुमका जल महोत्सव में नेताओं का अलग अंदाज

By

Published : Jan 18, 2023, 10:08 PM IST

झुमका जल महोत्सव में नेताओं का अलग अंदाज

कोरिया : झुमका जल महोत्सव का राज्य गीत के साथ शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि अंबिका सिंहदेव ने जिले वासियों को प्रथम झुमका जल महोत्सव के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि '' मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. झुमका जल महोत्सव हुनर, कला और लोक संस्कृति के अद्भुत संगम के रूप में जिले की पहचान बनेगा.'' गुलाब कमरो ने भी जनता को प्रथम झुमका जल महोत्सव के मौके पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने झुमका जल महोत्सव को पर्यटन के क्षेत्र के विस्तार में महत्वपूर्ण बताया.

सांसद ने की पतंगबाजी : झुमका महोत्सव के बीच झुमका आइलैंड में सांसद ज्योत्सना महंत ने पतंगबाजी के साथ निशानेबाजी और कोरिया मिलेट्स का लुत्फ उठाया. सांसद महंत के साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने भी पतंगबाजी का आनंद उठाया. उन्होंने रंग बिरंगे गुब्बारे भी उड़ाए.

सांसद ज्योत्सना महंत ने लगाया निशाना

रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां : झुमका महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया. छत्तीसगढ़ी कलाकार आरू साहू के गीतों पर लोग झूम उठे. छत्तीसगढ़ी भजन के साथ ही सूफी बानगी भी सजी. तालियां बजाकर अतिथियों सहित श्रोताओं ने समां बांधा. स्कूली बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियां देख लोग जोश से भर उठे. झुमका जल महोत्सव की खुमारी का अंदाज लोगों की भीड़ देखकर लगाया जा सकता है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी कलाकार सुनील मानिकपुरी और अनुज शर्मा की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा. वहीं ओडिसी नृत्यांगना पूर्णाश्री राउत और बॉलीवुड कलाकार विनोद राठौर के गीतों से दर्शक झूम उठे.

ये भी पढ़ें- झुमका महोत्सव में शामिल होने आए सिंगर विनोद राठौड़ से खास बातचीत

कार्यक्रम में किसने की शिरकत :कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, वनमण्डल अधिकारी बैकुंठपुर, जनपद के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details